राष्ट्रीय

खास बात मीडिया समूह ने मनाया वार्षिकोत्सव,गुणिजनों को किया गया सम्मानित

Spread the love

Kolkata,Khaas Baat India: ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने अपना दसवां वार्षिकोत्सव मनाया।नॉर्थ 24 परगना के बराहनगर स्थित कमारहाटी में यह उत्सव मनाया गया।नजरूल मंच प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।इसी के बीच समूह के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने सभी का स्वागत किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी बातें रखीं।इस मौके पर कई प्रतिभाओं और शख्सियतों को सम्मानित किया गया।समूह के कोलकाता प्रभारी अमिताभ चक्रबर्ती ने संजय सिन्हा को शॉल ओढ़ाकर और बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें एक योद्धा बताया।संजय सिन्हा ने कहा कि इस मीडिया समूह की शुरुआत मैंने छोटे से शहर आसनसोल से की थी और आज धीरे धीरे इसका विस्तार हो रहा है।ज्ञात हो कि बांग्ला सेगमेंट की शुरुआत संजय सिन्हा ने 4 साल पहले की थी।मुख्य अतिथि बराह नगर नगर पालिका की चेयरमैन अपर्णा मौलिक ने पूरी टीम को बधाई दी और सम्मानित होने वालों का भी हौसला बढ़ाया।पार्षद रूमा दत्ता,जयंत रॉय,फिल्म निर्देशक शिव प्रसाद राय,फिल्म अभिनेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी,फिल्म अभिनेता बिप्लव,समाजसेवी बापी बिस्वास, अरिजित कांजीलाल आदि ने भी अपनी बातें रखीं।समूह के चेयरमैन संजय सिन्हा ने अमिताभ चक्रबर्ती,अनिंदिता चक्रबर्ती,राजीव मुखर्जी,दीपांकर महतो,प्रदीप मजूमदार,रथिन माल आदि पत्रकारों को भी सम्मानित किया।कलाकारों ने नृत्य पेश कर समां बांध दिया।मंच संचालन वैशाली बसु ने किया।