जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया( गौतम ठाकुर):जामताड़ा जिला कमेटी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का विरोध प्रदर्शन किया गया. कुंडहित प्रखंड के अम्बा पंचायत के अम्बा गांव के दलित टोला में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले दलित नेता सुकुमार बाउरी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी अलग-अलग जातियों की श्रेणियों में विभाजित करने के लिए कहा गया है.मैं मांग करता हूं कि मंत्रालय इस एडवाइजरी को तुरंत वापस लें और सभी परिवार को समय पर वेतन भुगतान करने के साथ 200 दिन का काम दिया जाए और न्यूनतम ₹600 वेतन देने के लिए आवश्यक बचत सुनिश्चित करें जिला में कोविड के कारण जिन परिवार के माता पिता की मौत हुई है उस परिवार के अनाथ बच्चों को चिन्हित कर राज्य सरकार से सहायता के लिए पहल किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों की सुनवाई नहीं होती है तो प्रखंड कार्यालय के द्वारा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को हमारी मांगों को भेजा जाएगा इस प्रदर्शन को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और सामाजिक दूरी बनाए रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर सुकुमार बाउरी के अलावे बाच्चु डोम, षष्टी बागती, भरत डोम, विश्वनाथ डोम, माधव बाउरी, अर्जुन दास, गौतम डोम, बबलू बागती, संजय बागती घनश्याम गोराई आदि उपस्थित थे.
