समाचार

महंगाई को काबू करने की मांग पर सौंपा डी एम को ज्ञापन

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:देश मे बढती महंगाई के खिलाफ आज भारतीय मजदुर संघ की तरफ से पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए पुरे देश मे महंगाई को काबु करने की मांग की गयी.इस संदर्भ मे महेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के ज्ञापन के जरिए भारतीय मजदुर संघ ने आज के ज्ञापन के जरिए देश मे बढती महंगाई को काबु करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए.इनमे पुरे देश मे समान कर व्यवस्था लागू करने पेट्रोल डीजल को जी एस टी के अन्तर्गत लाने और चीजों के पैकेट पर उनकी बेचने की कीमत के साथ साथ लागत भी लिखने का सुझाव दिया.