राष्ट्रीय

धनतेरस:इन 6 राशि वाले न खरीदें सोना,होगा नुकसान:4 राशि के लिए सोना है शुभ

Spread the love

धनतेरस 2021 : आज 2 नवंबर 2021 मंगलवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सोना, चांदी, पीतल, वाहन आदि खरीदने की परंपरा है। ज्योतिष अनुसार जानिए कि इस दिन किसे सोना खरीदना चाहिए और किसे नहीं.

1. इन 4 राशियों को खरीदना चाहिए सोना ( Gold ) : मान्यता अनुसार इस बार मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों को धनतेरस के दिन सोना खरीद लेना चाहिए क्योंकि उनके लिए यह बहुत ही अधिक लाभकारी सिद्ध होने वाला है। अपने सामर्थ के अनुसार इस दिन सोना जरूर खरीदें। सोना नहीं तो पीतल जरूर खरीदें.

2. इन 6 राशियों को नहीं खरीदना चाहिए सोना ( Silver ) : वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए सोना उत्तम नहीं माना जाता है. इसीलिए धनतेरस इन राशि वालों को सोना खरीदने से बचना चाहिए.कहते हैं यदि इस दिन सोना खरीदते हैं इससे नुकसान उठा सकते हैं. धनतेरस पर सोना खरीदने के बजाए किसी और धातु की चीज खरीदनी चाहिए। फिर भी यदि सोना खरीदना ही हो तो परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से और उसी के माध्यम से खरीदा जा सकता है. सोना नहीं तो चांदी या पीतल जरूर खरीदें.

3. वृश्चिक और मीन राशि वाले जो भी खरीदना चाहें खरीद सकते हैं.
राशि अनुसार खरीदें :
मेष : सोने-चांदी के अलावा प्रॉपर्टी में निवेश भी फलदायक रहेगा.

वृष : चांदी, हीरा, वाहन खरीदें.
मिथुन : चांदी, पीतल या इलेक्ट्रॉनिक खरीदें.
कर्क : सोना, पीतल या चांदी खरीदे सकते हैं
सिंह : सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रहेगी.
ALSO READ: 2 नवंबर, धनतेरस का राशिफल: आज किसके घर बरसेगा धन, किसे देंगे कुबेर मनचाहा फल
कन्या : चांदी या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद सकते हैं.
तुला : चांदी खरीदना शुभ होगा.
वृश्चिक : सोना या चांदी के साथ ही प्रॉपर्टी में निवेश शुभ है.
धनु : सोने और भूमि खरीदना शुभ है.
मकर : चांदी या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी शुभ रहेगी.
कुंभ : चांदी या सफेद रंग के आभूषण खरीद सकते हैं.
मीन : सोने, चांदी या पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं.(वेब दुनिया से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *