बड़ी खबर

कुल्टी के लच्छीपुर में फिर शुरू हुआ अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन, आखिर किसके इशारे पर खुलेआम हो रहा है अवैध कामों का संचालन?

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 स्थित कुल्टी विधानसभा अंतर्गत लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया में बीते 4 अगस्त को नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार करवाने की सूचना पा कर पश्चिम बंगाल चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के निर्देश पर जिला शासक और पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में व्यापक पैमाने पर छापे मारी अभियान चला कर दर्जनों लड़कियों दलालों और ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया था, साथ ही बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रहे होटलों, दुकानों को सील एवम वाहन पार्किंग को बंद कर दिया गया था. इस अभियान के कुछ दिनों बाद ही कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाल बत्ती एरिया को चालू का निर्देश जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया था किंतु वाहन पार्किंग का मामला अभी भी लटका हुआ है और बिना किसी संबंधित विभागीय निर्देश के बे रोक टोक अवैध रूप से पार्किंग संचालित हो रहा है.ज्ञात है की लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया को लेकर आसनसोल नगरनिगम वहा कार्य कर रही थी. लाल बत्ती एरिया में चार दिवारी से लेकर बच्चो के लिए पार्क व शिक्षा को लेकर तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी ने सहरानिए कदम उठाए थे उसी दौरान वहां संचालित अवैध वाहन पार्किंग की मनमानी और गलत तरीके से पैसे उगाही की शिकायत मिलने पर तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी ने सभी पार्किंग को बंद करके एक पार्किंग संचालित करने और उक्त पार्किंग को वैध करने के उध्यष से लीज सिस्टम को लागू किया था इसके तहत वहा टहरने वाले वाहनों का शुल्क भी तय किया गया था, वही नियमानुसार निगम प्रशासन द्वारा लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया स्थित पार्किंग की नीलामी हुई जिसके तहत अस्थनीय राजीव सिंह उर्फ राज सोलंकी को पार्किंग संचालित करने का अनुमति निगम द्वारा दिया गया वह टेंडर तीन वर्षो के लिए हुई थी जिसका समय दो वर्ष पहले ही समाप्त होगया है वही राज सोलंकी भी उक्त छापेमारी अभियान के दौरान नाबालिक से देह व्यापार करवाने के आरोप में जेल में है जब की फिलहाल वहा पर वाहन पार्किंग का संचालन अभी भी जारी है जानकारी के अनुसार प्रत्येक वाहनों से तीन सो रुपए परती घंटा वसूला जा रहा है जब की इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम )अभिषेक मोदी से पूछने पर उन्हों ने साफ तौर से कहा की लच्छीपुर वाहन पार्किंग की अनुमति पुलिस प्रशासन द्वारा नही दी गई है तो सवाल यह उठता है की जब पुलिस ने पार्किंग की अनुमति नही दी तो कैसे और किसके परमिशन पर लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया में वाहन पार्किंग संचालित हो रही है वही आसनसोल नगर निगम के परसासक बोर्ड के चेयरमैन अमर नाथ चटर्जी का मोबाइल बंद होने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका है और अवैध तरीके से लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया में वाहन पार्किंग जोर शोर से खुलेआम चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *