राष्ट्रीय

 56 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद का किया गया आयोजन

Spread the love

भागलपुर:आज  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री सुब्रत कुमार सेन, (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी, भागलपुर के अध्यक्षता में के. एल. उच्च विद्यालय,नारायणपुर एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,शाहकुण्ड के प्रांगण में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा की शिक्षा विभाग एवम अन्य विभागों द्वारा संचालित विद्यार्थी हितकारी योजनाओं के संबंध में छात्र/छात्राओं एवम उनके अभिभावक को अवगत कराना शिक्षा संवाद आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर कठोर परिश्रम हेतु प्रतिबद्ध छात्र/छात्रा उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है। जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों यथा-स्वरोजगार, खेल के क्षेत्र में भी रुचि रखने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योजनाएं संचालित है। मेडल लाओ, नौकरी पाओ अंतर्गत ओलंपिक/अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में मेडल जीतने वालो व्यक्तियो हेतु राजपत्रित पद पर नियुक्ति का प्रावधान है,जबकि राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में पदक जीने वाले खिलाड़ियों हेतु भी सरकारी नौकरी का प्रावधान है। भागलपुर जिला अन्तर्गत खेल कोटा से दर्जनों व्यक्ति सरकारी नौकरी पा चुके हैं। स्वरोजगार क्षेत्र में रुचि रखने वालों व्यक्तियों हेतु सरकारी योजनाएं संचालित है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत 10 लाख रूपये (05 लाख अनुदान एवं 05 लाख ऋण) का प्रावधान है, जिसके माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। तकनीकि क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों हेतु औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान, अभियंत्रण महाविद्यालय, पारा मेडिकल, ए.एन.एम., जी.एन.एम. कोर्स उपलब्ध है। उक्त वर्णित संस्थानों में नामांकन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का प्रावधान है। जिसमें सफल होकर विद्यार्थी उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा पढ़ाई, खेल, स्वरोजगार के क्षेत्र में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के सहायता हेतु शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है। आवश्यकता है कि संबंधित व्यक्ति अपनी क्षमता का सटीक आंकलन करें एवं तदनुसार चयनित क्षेत्र में कठोर परिश्रम हेतु प्रतिबद्ध हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यालय के समेकित प्रबंधन में निरंतर सुधार हेतु सतत प्रयासरत है। जानकारी दी गई कि 720 आवासन क्षमता का अनुसूचित जनजाति शिक्षा आवासीय बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय खवासपुर, पीरपैंती में निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है। नामांकन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार, पटना द्वारा भागलपुर जिला में 480 क्षमता के एक अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर आवासीय +2 उच्च विद्यालय, कम्पनी बाग भागलपुर में संचालित है।भूमिहीन एवम भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर विद्यालय भवन निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयास क्रम में 20 विद्यालय में प्रति इकाई 29.59 लाख रुपए की दर से तीन वर्ग कक्ष,प्रधानाध्यापक कक्ष,छात्र छात्राओं के लिए पेयजल/शौचालय का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है।अब तक कुल 39 विद्यालयो में भवन हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है।बढ़ती छात्र उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए 122 स्कूलों में क्रियान्वित प्रीफैब संरचना का निर्माण कार्य में से 65 में उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवम शेष में कार्य प्रगति पर है। प्रति प्रीफैब संरचना में सतर छात्र के बैठने की व्यवस्था होगी।सभी विद्यालय में बेंच डेस्क क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है,जिसके अंतर्गत 92 प्राथमिक विद्यालय में 4210 जोड़ी बेंच डेस्क एवं 14 माध्यमिक विद्यालय में 859 जोड़ी बेंच डेस्क का क्रय किया गया है।जिलाधिकारी ने शिक्षा संवाद में उपस्थित छात्र/छात्राओं से क्षमता अनुसार चयनित क्षेत्र में उत्साहपूर्वक कठोर मेहनत की सलाह दी।शिक्षा संवाद आयोजन स्थल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, शाहकुंड,में कार्यक्रम समापन उपरांत जिलाधिकारी ने छात्राओं से बातचीत की एवम उन्हें लगन/मेहनत से अध्ययन हेतु प्रेरित किया।जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया।
उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *