समाचार

आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव में दोबारा अध्यक्ष बने रहे राजेश तिवारी तथा इस बार भी सचिव रह गए बानी मंडल

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को आयोजित की गई थी। इस चुनावी मैदान में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए नामांकन दाखिल की गई थी।

कौन से पद के लिए किसने किया था नामांकन दाखिल?
इस बार के चुनाव में अध्यक्ष के पद में राजेश तिवारी, अयन रंजन मुखर्जी तथा बलेंदु पांडेय खड़े थे। इसमें अध्यक्ष पद से पुनः राजेश तिवारी ने एक बार दोबारा 480 वोट प्राप्त कर अपनी जीत हासिल कर ली। वहीं सचिव के पद में बानी मंडल तथा सुप्रिय हाजरा खड़े थे, जिसमें कई वर्षों से लगातार जीत हासिल कर रहे बानी कुमार मंडल ने इस बार भी 655 वोट प्राप्त कर अपनी जीत हासिल कर ली है। उपाध्यक्ष के पद में सुब्रत दत्ता, अभिजीत राय, रामसुभग सिंह, सनातन धारा, धर्मदास मुखर्जी, तथा बासुदेव चौधरी खड़े थे, जिसमें उपाध्यक्ष के पद में अभिजीत राय ने 398 मत तथा सनातन धारा ने 364 मत प्राप्त कर अपनी जीत हासिल कर ली। सहायक सचिव के पद में आलोक कुमार माजी, चंदन पाल, मनिपदमा बनर्जी, अयंजित बनर्जी, देवाशीष आश, धीरेन चौधरी, मंतोष कुमार चौधरी तथा रीना बनर्जी ने अपनी नामांकन दाखिल की थी, जिसमें मनिपदमा बनर्जी ने 329 मत तथा धीरेन चौधरी ने 287 मत प्राप्त कर जीत हासिल कर लिया। कोषाध्यक्ष के पद में अशोक घोष, शांतनु बनर्जी, नवीन कुमार बर्नवाल तथा अभिषेक चौबे खड़े थे, जिसमें शांतनु बनर्जी ने 407 मत लाकर जीत हासिल कर लिया। ऑडिटर के पद में प्रलय चटर्जी, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा तथा देवाशीष बोष खड़े थें, जिसमें अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा ने 451 मत लाकर अपनी जीत हासिल कीकर ली। वहीं एग्जीक्यूटिजव मेम्बर के पद में इस बार कुल 14 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें अभय गिरी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनूप मुखर्जी, ऐंद्रिला चक्रबर्ती, बिनोद कुमार चौधरी, मंजिल चटर्जी, प्रीतिबाला कर्मकार, पुनीत कुमार शर्मा, राहुल राय, रंजन प्रसाद नोनिया, रतन कुमार दुबे, सोमेन घोष, उज्वल कांति मंडल तथा सूरज सिंह खड़े थें, इसमें जीत हासिल करने वाले लोगों में अभय गिरी ने 449 मत, अनूप मुखर्जी ने 459 मत, उज्ज्वल कांति मंडल ने 401 मत, ऐन्द्रिला चक्रबर्ती ने 378 मत, विनोद कुमार चौधरी ने 345 मत, प्रीति बाला कर्मकार ने 338 मत तथा रतन कुमार दुबे ने 304 मत लाकर अपनी जीत हासिल की है। आपको बता दें कि बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान बढ़ती गर्मी को देखते हुए अधिवक्ता नवीन कुमार वर्नवाल ने वकीलों के लिए कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की थी, जिसे लोगों को काफी राहत भी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *