आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल चेंबर आफ कामर्स द्वारा आसनसोल के मुर्गासोल मे बने चेंबर आफ कामर्स भवन मे एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां चेंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, ओम बागड़िया, सतपाल सिंह कीर, आलोक धर सहित चेंबर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.संवाददाता सम्मेलन के दौरान शंभूनाथ झा ने इस क्षेत्र मे उद्योगों के के विकास को गति प्रदान करने के लिए चेंबर की भुमिका की बात कहीी. इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल चेंबर की तरफ से राज्य सरकार को दिए गए एक प्रस्ताव का जिक्र किया जिसके तहत इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत मे एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम करने का प्रस्ताव दिया गया है जहां देश विदेश से उद्योगपतिओ के आने से यहां उद्योग का विकास होगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल क्षेत्र मे जो भी उद्योग लगे उसमे आसनसोल चेंबर अपना पुर्ण सहयोग करेगा.
Related Articles
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न
Spread the loveआसनसोल::मंडल रेल प्रबंधक, श्री चेतना नंद सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 06.05.2024 को दामोदर सभाकक्ष/आसनसोल में ‘मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष भारद्वाज ने अध्यक्ष एवं समिति-सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राजभाषा विभाग सरकारी तंत्र में हिंदी के प्रयोग-प्रसार […]
आसनसोल:ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की काली पूजा,31 वां वर्ष
Spread the loveआसनसोल:ईस्टर्न रेलवे से संबद्ध ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में काली पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार की शाम किया गया।ज्ञात हो कि पिछले 30 वर्षों से प्रत्येक वर्ष यहां काली पूजा की जाती है।यह 31 वां वर्ष है।31 वें वर्ष में मां काली की मनोहारी प्रतिमा स्थापित […]
पश्चिम बर्दवान जिले के नए अध्यक्ष विधान उपाध्याय उत्साहित, दुआरे सरकार कैंप्स का किया निरीक्षण
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दरवाजे पर सरकारी परियोजना को फिर से शुरू किया गया.16 अगस्त को दुआर में सरकार परियोजना शिविर के पहले दिन विधायक विधान उपाध्याय ने अल्लादी ग्राम पंचायत का दौरा किया. और आम लोगों से कहा कि वे राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं का लाभ उठाएं. […]