खेल

Bhagalpur:खो-खो एवं बैडमिंटन खेल विद्या में नामांकन हेतु इच्छुक खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित

Spread the love

भागलपुर:खेल विभाग ,बिहार सरकार जिला प्रशासन भागलपुर एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा भागलपुर में स्वीकृत गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खो-खो एवं बैडमिंटन खेल विद्या में नामांकन हेतु आज सैनडिस्क कंपाउंड स्टेडियम में इच्छुक खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट जिसके अंतर्गत शटल रन, बॉल थ्रो ,800 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़ इत्यादि आयोजित की गई साथ ही साथ खो-खो खिलाड़ियों का खो-खो खेल विध।का टेस्ट एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों का बैडमिंटन ईडौर हाल में स्किल टेस्ट लिया गया । आज के इस चैन ट्रायल में लगभग 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट में प्राप्तांक एवं संबंधित खेल विद्या के स्कील टेस्ट में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाना है। इस चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का विभिन्न शारीरिक एवं दक्षता की जांच श्री पवन कुमार सिंह मोहम्मद नसर आलम नीरज कुमार राय मिथिलेश कुमार जयंत राज सिंह मीनल किशोर रजनीश कुमार विक्रम कुमार मानस कुमार राजा कुमार सतीश चंद्र आमिर खान इत्यादि के द्वारा किया गया आज के चैन ट्रायल के द्वारा को-को एवं बैडमिंटन दोनों खेल विधाओं में कल 30 30 बालक बालिकाओं का चयन सूची विभाग को भेजी जाएगी तथा विभाग से प्रशिक्षण केंद्र के शुरुआत की तिथि निर्धारित होने पर प्रशिक्षण केंद्र को प्रारंभ किया जाएगा विभाग के द्वारा शीघ्र ही प्रशिक्षक का नियुक्ति किए जाने हैं इस योजना को भागलपुर में प्रारंभ होने से खो-खो एवं बैडमिंटन के खिलाड़ियों को अपने खेल को और आगे बढ़ाने के अवसर उपलब्ध होंगे जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

#तनवीर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *