लखनऊ,कमाल अहमद खान:जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना के के कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी अचानक पहुँचे मोहनलालगंज स्थित ग्राम खुजौली।ले रहे किये जा रहे कार्यो का जायज़ा, जांच रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता।कार्य मे और तेज़ी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश*प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम के श्रमिकों को भी लगाया जाए कार्य मे, प्रतिदिन 300 मीटर के ट्रेनच की कराई जाए खुदाई।300मी0 की खुदाई करते हुए किया जाए काम पूरा, काम पूरा होने के बाद कि जाए अगले 300मी0 की खुदाई।सभी कार्यों को ससमय किया जाए पूरा, निर्माणाधीन कार्यो में शिथिलता बरतने वालो को नही जाएगा बख्शा।
