आसनसोल:आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित सेंट मैरी गोरेटी हाई स्कूल में दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन आज हुआ। आज इसमें दुर्गापुर सब डिवीजन के 6 स्कूलों ने भाग लिया। इन स्कूलों के बीच निबंध प्रतियोगिता, संक्षिप्त भाषण एवं यूथ पार्लियामेंट के लिए प्रतियोगिता संपन्न हुई। यूथ पार्लियामेंट में दुर्गापुर सब डिवीजन के नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल, भिड़िगी टी. एन. इंस्टिट्यूट एवं जेमुआ भादू बाला विद्यापीठ ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संक्षिप्त भाषण में केंदा हाई स्कूल के अर्नब मुखर्जी, वैद्यनाथ पूर हाई स्कूल के झीलिक पान एवं दुर्गापुर आर ई कॉलेज मॉडल स्कूल के सौमिक मुखर्जी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में गोपालमाठ हाई स्कूल के जयश्री दत्ता ने प्रथम, बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर के कोमल राउत ने द्वितीय एवं आसनसोल चेलिडांगा हाई स्कूल के अनुज लुई दत्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता(कैरक्टर बिल्डिंग) में आसनसोल डीएवी हाई स्कूल ने प्रथम, आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल ने द्वितीय एवं शांतिनगर विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही जनरल क्विज प्रतियोगिता में कांकसा हाई स्कूल, पियारीगंज चारु चंद्र हाई स्कूल एवं बकतारनगर हाई स्कूल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के द्वितीय पर्व में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रुप से तमोजीत चक्रवर्ती सुब्रतो अधिकारी वकुल मंडल बबीता दास जिला निरीक्षक कार्यालय के के साथ-साथ पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। माध्यमिक स्कूल के जिला निरीक्षक सुनीति सैनफुई ने सफल आयोजन के लिए राजीव मुखर्जी एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।