आसनसोल: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की पेशी शनिवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में की गई। यहां सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने अनुव्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 11 नवंबर को होगी। ज्ञात हो कि अनुब्रत मंडल आसनसोल जेल में हैं।
