नियामतपुर,ख़ास बात इंडिया: नगर निगम के 61 no वार्ड में पीने के पानी के पाइप का कनेक्शन देने के बाद रास्ते को टूटे अवस्था मे ही छोड़ कर निगम के अधिकारी चले गये. उक्त बात प्रिय कॉलानी के रहने वाले शिक्षक दिलीप गुप्ता ने पत्र के माध्यम से निगम को कई बार अवगत कराया, परंतु कुल्टी बोरो कार्यालय में भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. बताया जाता है की पीने के पानी घर घर देने के नाम से आसनसोल नगर निगम ने कुल्टी के आम जनता से 3000 हजार रुपये वसूले थेे. उसके बाद सभी के घरों में पीने के पानी का कनेक्शन देने का काम सुरु किया। दिलीप गुप्ता ने कहा मैंने आसनसोल निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय में पिछले वर्ष ही पीने के पानी के लिये कनेक्शन का रुपया जमा किया थाा. जो आज तक नहीं लगा। निगम के अधिकारी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर आते है,और घर के सामने से एक काले रंग की पाइप बिछाने के लिये मट्टी काट कर लगा जाते हैै. उसके बाद आज तक कई महीने बीत गए घर के सामने का रास्ता आज भी टूटा हुआ है,और आज तक घर मे पीने का पानी का कनेक्शन भी नहीं लगा। रास्ता का इतना बुरा हाल की इस बारिश में हो रहा है, की हमे खुद ही रास्ते की मरम्त करवाने को विवश है. वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा ट्रैड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा निगम के अधिकारी और तत्कालीन निगम चलाने वाले त्रिमुल कांग्रेस ने पीने के पानी के पाइप लाइन के कार्य में कई तरह की अनियमितता देखा गया है.2020 के सुरुवती समय मे पानी के कनेक्शन के लिये आम जनता ने जो रुपये जाम किये थे. उन्हें आज तक पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. आज उनकी सँख्या हजारों में है.पाइप को लगाते समय जिस रास्ते को तोड़ फोड़ कर पाइप को लगाया जाएगा उसे फिर पहले की तरह बनाकर जाने की बात है। परंतु देखा गया है कि आज तक लोगों को पीने का पानी नहीं मिला उल्टे रास्ते को बत्तर अवस्था कर छोड़ दिया गयाा. आज देखा जाए तो आसनसोल निगम प्रसाशन कुंभ कर्ण की तरह गहरी नींद में सो रहा है.उन्हें जनता की गुहार सुनाई नहीं दे रही है.
