भागलपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे। सुबह तकरीबन 11 बजे सीएम का हेलीकोप्टर अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल पर बने हैलीपैड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री आश्रय स्थल गए। यहां पर उन्होंने विभिन्न विभागों के लगे 16 स्टाल का निरीक्षण किया। आश्रय स्थल से निकलने के बाद नीतीश कुमार गणेशपुर तिनपुलिया गांव के लिए निकल गए। सीएम ने यहां पर सात निश्चय योजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव के लोगों में खासा उत्साह उत्साह देखा गया। ज्ञात हो,गणेशपुर तिनपुलिया गांव के बाद सीएम जमुई के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था बदली गई। कुछ निजी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया और वार्षिक परीक्षा की तारीख भी बढ़ा दी गई । मुख्यमंत्री के आगमन की पूर्व संध्या तक गणेशपुर तीनपुलिया गांव में विकास कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा था।गांव के विकास और मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए आयुक्त दयानिधान पांडेय, संयुक्त सचिव, जिलाधिकारी,एसएसपी सहित आला अफसरों ने गणेशपुर गांव का दौरा किया और व्यवस्था का निरीक्षण किया। गांव के प्रवेश द्वार से लेकर गांव के अंतिम छोर तक आदर्श गांव की तस्वीर उभरती रही।हवाई अड्डा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग तो कोशिश कर ही रहे हैं। ये तो केंद्र सरकार के स्तर पर अटका हुआ है। राज्य स्तर पर तो जो भी काम है उसको तो कर ही रहे हैं। हवाई अड्डा के सवाल पर सीधा केंद्र सरकार पर निशाना साधा।मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि भागलपुर से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने बताया कि जब जेपी आंदोलन में थे तो भागलपुर जेल में ही थे। उन्होंने कहा कि भागलपुर पहुंचे हैं क्या विकास हुआ है, इसको देखें। भागलपुर में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां तो आते रहते हैं। गंगा के किनारे बसा गांव है। यहां तो प्रॉब्लम होते रहता है। इसको भी खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।देखने तो आते ही रहते हैं।
