Raniganj,खास बात इंडिया:रानीगंज में साइबर क्राइम हेल्प सेंटर खोलने की मांग की रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने। शनिवार को चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल – दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम से मिला और उनसे रानीगंज में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए हेल्प सेंटर खोलने की मांग की।रानीगंज थाने में मीट योर ऑफिसर के तहत पुलिस आयुक्त उपस्थित थे।चैंबर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया,अध्यक्ष अरुण भरतीया और सचिव मनोज केसरी।सभी ने पुलिस आयुक्त को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रानीगंज में साइबर क्राइम हो रहा है,इसके लिए शिकायत दर्ज कराने हेतु आसनसोल जाना होता है।इसलिए अगर रानीगंज थाने में ही एक हेल्प डेस्क बना दिया जाए तो अति उत्तम।
Related Articles
जिलाधिकारी ने किया जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान:2022 के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।समाहरणालय परिसर से रवाना किये गए जागरूकता रथों के माध्यम से अनुमंडल वार चिन्हित क्षेत्रो में आम नागरिकों को विसेष […]
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिलाधिकारी पहुंचे कल्याण मंडपम स्थित ज़ोन 3 व 7 के नामांकन केंद्र
Spread the loveलखनऊ: जिलाधिकारी ने नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।निरीक्षण के दौरान नामांकन केंद्र पर प्रिंटर व स्कैनर की पाईं गई कमी, तत्काल नामांकन केंद्र पर प्रिंटर स्कैनर आदि की सुविधा सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश।नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश, नगर निगम के समस्त […]
हल्की हवा और बारिश में पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खुली, कुल्टी अंधेर नगरी में बदल गया
Spread the loveकुल्टी:हल्की सी हवा और बारिश ने 12 जून 2024 को पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खोल दी। कुल्टी क्षेत्र का नजारा कुछ इस तरह सामने आया कि विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार टूट गए, जिसके कारण पुलिस स्टेशन और पीएससी में लाइन नहीं रही और तमाम जगहों पर अंधेरा छा […]