बड़ी खबर

रानीगंज:रानीगंज चैंबर का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला,साइबर क्राइम हेल्प सेंटर खोलने की मांग की

Spread the love

Raniganj,खास बात इंडिया:रानीगंज में साइबर क्राइम हेल्प सेंटर खोलने की मांग की रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने। शनिवार को चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल – दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम से मिला और उनसे रानीगंज में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए हेल्प सेंटर खोलने की मांग की।रानीगंज थाने में मीट योर ऑफिसर के तहत पुलिस आयुक्त उपस्थित थे।चैंबर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया,अध्यक्ष अरुण भरतीया और सचिव मनोज केसरी।सभी ने पुलिस आयुक्त को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रानीगंज में साइबर क्राइम हो रहा है,इसके लिए शिकायत दर्ज कराने हेतु आसनसोल जाना होता है।इसलिए अगर रानीगंज थाने में ही एक हेल्प डेस्क बना दिया जाए तो अति उत्तम।