राष्ट्रीय

आसनसोल:ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी ने किया कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:ख़ास बात मीडिया ग्रुप से जुड़ी सामाजिक संस्था ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी की ओर से आसनसोल नगर निगम के बोरो चार में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया.बोरो कार्यालय में ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपक गांगुली, तथा उप अभियंता काजल चक्रवर्ती.साथ में थे जाने माने व्यवसाई राजिंदर सिंह बग्गा और ख़ास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटोरियल चीफ संजय सिन्हा.सभी अतिथियों ने अपनी बातें रखीं.कुल17 लोगों को प्रमाण पत्र और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया.सरदार गुरमीत सिंह,मोहम्मद साजिद हुसैन,मोहम्मद आदिल,राजन सिंह,बापी बनर्जी,सुखमय बाउरी,साहेब सिंह आदि की भूमिका अहम रही.संचालन बापी बनर्जी ने किया.