कुल्टी:आसनसोल नगर निगम के 59 नंबर वार्ड सालकानाली इलाके में आदिवासियों के पवित्र तहवार हुल दिवस के मौके पर पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम ने जरूरतमंद महिलाओं में सारी बांटी। गई हुल दिवस के मौके पर पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम ने कहा की पवित्र हुल दिवस के मौके पर जरूरत मंद महिलाओं में सारी बांटी गई श्री हासिम ने कहा की राज्य की मुखमंत्री आदिवासियों के उत्थान के लिए सत्त प्रयासर्त रहती हैं उनके जय जोहार योजना के जरिए आदिवासियों को महीने में हजार रुपए का भत्ता मिलता है इस मौके पर टीएमसी के कार्यकर्ता पिंटू आदि उपस्थित थे।
Related Articles
धनबाद: काल रात्रि की पूजा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव रण विजय सिंह
Spread the loveधनबाद:झरिया पद्रपाड़ा में कालरात्रि पूजा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह।श्री सिंह ने भगवान के सामने पूजा अर्चना की एवं समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 00 Post Views: 522
भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया के समर्थन में दीवार लेखन
Spread the loveआसनसोल:लोकतंत्र के इस महापर्व में आसनसोल लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया के लिये सीतारामपुर के 23 no बूथ पर दीवार लेखन करते हुए कुल्टी विधानसभा के उपाध्यक्ष सह समाज सेवी आसनसोल भाजपा जिला मीडिया के सहायक प्रभारी टिंकु वर्मा ने कहा 2024 के चुनाव में भाजपा ने 400 पार का लक्ष्य […]
आसनसोल:रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु;रथ खींचने की लगी होड़
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उल्लास के साथ भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा निकाली गई l यह रथ यात्रा आसनसोल के बुधा मैदान से शुरू होकर गोराई रोड होते हुए हटन रोड से होकर जि टी रोड होते हुए वापस बुधा मैदान पंहुची l इस रथ यात्रा में […]