आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्नि मित्रा पाल ने हीरापुर थाने के प्रभारी के साथ मुलाकात कर एक युवती की कथित आत्महत्या के मामले की सही तरीके से जांच करने का अनुरोध कीया.अग्निमित्रा पाल ने कहा कि उनको फोन पर एक जानकारी मिली कि पुरुलिया निवासी 22 वर्षीय पुर्णिमा कर्मकार जिनकी करीब तीन महीने पहले ही आसनसोल के इस्माइल इलाके मे शादी हुयी थी उन्होंने आत्महत्या कर ली है.उन्होंने कहा कि जिस लडकी की महज तीन महीने पहले ही शादी हुयी हो वह आत्महत्या कैसे कर सकती है अगर उसपर ससुराल मे अत्याचार नही कीया जाता हो? विधायक ने पुलिस द्वारा मृतका के पति शिवनाथ कर्मकार और उनके मामा की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर संतोंष जताया और हीरापुर थाने के प्रभारी से मामले की सही तरीके से जांच करने की अपील की.
