समाचार

स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में महिला टीम एस पी वाई सौरीचकला और एस के एफ सी साहिबगंज के बीच मुकाबला हुआ

Spread the love

भागलपुर,तनवीर हुसैन की रिपोर्ट:कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहें स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार सातवे दिन महिला टीम एस पी वाई सौरीचकला और एस के एफ सी साहिबगंज के बीच मुकाबला हुआ। मैच के 14वें मिनट में सौरीचकला की शबनम कुमारी ने गोल कर अपने टीम को 1 गोल की बढ़त दिलाई, इस तरह एस पी वाई सौरीचकला महिला टीम 1 गोल से विजई हुई। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला एम एस एफ सी गोविंदपुर और एफ सी मानिकपुर के बीच खेला गया, जिसमें सेकंड हॉफ में गोविंदपुर के बीरबल ने गोल मारकर अपने टीम को एक गोल की बढ़त और विजई दिलाई, इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गए। आज रविवार के दिन 2:00 बजे प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले जे एम एफ सी मेघचातर और एफ सी मसूरिया के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एफ सी घोड़ीचक और एम एस एफ सी गोविंदपुर के बीच सोमवार 25.12 2023 को दिन के 2:00 बजे खेला जाएगा। आज के मैच का शुभारंभ पूर्व मुखिया मथुरापुर जैनेंद्र कुमार, बबलू कुमार इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष शिवनारायणपुर, रूबी कुमारी उप मुखिया मथुरापुर इंजीनियर ज्वाला प्रसाद राम, डॉक्टर परमानंद राम, दीपक कुमार रजक एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। व्यवस्थापक मैनेजर प्रवेश सिन्हा, मैच निर्णायक की भूमिका में गौरव सीनू, त्रिदेव एवं मिट्ठू कुमार थे। मथुरापुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं मथुरापुर युवा संघ के मनीष स्पर्श नितेश तुषार और संजय मुर्मू ने आयोजन में भूमिका निभाई रामानंद रामायण व शंकर सोरेन ने कमेंट्री निभाया।

One Reply to “स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में महिला टीम एस पी वाई सौरीचकला और एस के एफ सी साहिबगंज के बीच मुकाबला हुआ

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *