समाचार

पश्चिम बंगाल सिक्किम क्रांति मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष का साउथ बंगाल दौरा

Spread the love

आसनसोल:पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष  मोहित अग्रवाल ने आसनसोल क्लब के सभागार में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा एवं आसनसोल अनंता शाख़ा (महिला शाखा)के सदस्यों को संयुक्त रूप से रविवार को अपने दो दिवसीय दक्षिण बंगाल दौरे के अंतर्गत संबोधित किया।प्रांतीय अध्यक्ष ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आसनसोल सिटी शाखा ने एक अमिट छाप छोड़ रखी है। सिटी शाखा पूरे देश के अव्वल शाखाओं में से एक है। इनके कार्य जैसे की अमृतधारा (शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था), आपकी रसोई(ग़रीबों को निःशुल्क भोजन), कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, वृक्षारोपण , नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे कार्यों का उन्होंने इसमें ज़िक्र किया।आगामी 2 और 3 मार्च को कोलकाता में होने जा रहे लघु अधिवेशन के लिए उन्होंने दोनों शाखाओं के सदस्यों को आमंत्रित किया एवं उनका उत्साह वर्धन भी किया।मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ़ से सचिव संदीप दारुका ने उन्हें मंच का खादा पहना कर उनका सम्मान किया।अनंता शाख़ा की अधक्षा रश्मि केड़िया ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर मोहित जी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।पश्चिम बंगाल सीकिम प्रांत के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रांतीय सहायक मंत्री अतुल सिंघानिया, राष्ट्रीय सहायक मंत्री सुदीप अग्रवाल, राजनैतिक फोरम के वॉइस चेयरमैन आनंद पारीक, राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केड़िया, आदि को मंच का खादा पहना कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने किया एवं मोहित जी के आगमन के किए उनका धन्यवाद किया ।प्रांतीय अध्यक्ष मोहित जी को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।मौके पर मारवाड़ी युवा मंच असनसोल सिटी शाखा की और से कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नितिन मिमानी, संदीप सत्रोदिया, बिकाश अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, आदित्य केड़िया, पंकज बैस्य,अभिषेक बैस्य, चंदन अग्रवाल, एवं अनंता शाखा की तरफ़ से सुनीता अग्रवाल, सपना पंसारी, मोनिका केडिया, क्रिस्टीना दारुका, मनीषा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *