समाचार

गरीबों की सेवा ही असली धर्म है : अजय प्रधान ; माता-पिता की याद में बारह साल से कर रहे हैं पेयजल सेवा

Spread the love

( पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट )
चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में चिरेका कर्मी अजय प्रधान गत बारह साल से पेयजल सेवा कर रहे हैं। स्थानीय बंधु महल के ठीक सामने अजय प्रधान अपने बड़े भाई बिजय प्रधान के साथ रहते हैं। इनका एक और छोटा भाई संतोष प्रधान रांची में रहते हैं।अजय प्रधान ने कहा 2011 में उनके आरपीएफ पिता राजकुमार प्रधान का निधन हुआ था जबकि उनकी मां रुंपा प्रधान का इंतकाल 2021 में हुआ। पिता के गुजर जाने के बाद से ही हम दोनों भाई पेयजल सेवा में लगे हुए हैं। हर साल गर्मी में मेरा पूरा परिवार गरीबों को ठंडा व शीतल जल के साथ गुड या गुड़ बताशा देते हैं। मां कहती थी इससे बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं है।प्रधान परिवार की बडी बहू बेबी प्रधान और मंझली बहू पूनम प्रधान तथा घर की सबसे बडी पोती रेवा, प्रगति व शुभम प्रधान सभी इस नेक काम में जुटे रहते हैं। बड़ी बहूं बेबी प्रधान ने कहा,बडा सुख मिलता है जब गरीबों के साथ बुजुर्गो, बच्चों आदि को इस सेवा केन्द्र पर ठहर कर शीतल जल पीते देखती हूं तो मेरा रोम-रोम शीतल हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग से हमारी सास व ससुर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *