भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:प्रखंड के 110 स्कूल के नियंत्रण कार्यालय के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय के अक्सर बंद रहने से विद्यालयों के शिक्षकों को काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है । प्रखंड संसाधन केंद्र जगदीशपुर की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो यह राम भरोसे चल रहा हो । अक्सर यहां की गिरील लगी रहती है । आज भी दिन भर प्रखंड संसाधन केंद्र जगदीशपुर का कार्यालय बंद रहा इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी राय से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था । वही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हो सकता है कि वहां नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावी कार्य में लगी हो हम पता करते हैं । कई शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र, शिक्षा विभाग में सिर्फ खानापूर्ति के लिए रह गया है जहां सिर्फ अब्सेंटी जमा करने के दिन कर्मचारी आते हैं और अबसेंटी के साथ लेन देन करके आराम से घर में रहते हैं. बहरहाल शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी बी.आर.सी. के कर्मचारियों पर क्यों मेहरबान रहते हैं यह तो वरीय अधिकारी ही बता सकते हैं, ।