समाचार

राज्य में पटाखों पर लगी पाबंदी,  एनफोर्समेंट विभाग ने बराकर में चलाया जांच अभियान

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया, निज प्रतिनिधि की रिपोर्ट: राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी दीपावली एवं कालीपूजा में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पावंदी लगाई गई. जिसे लेकर पश्चिमबंगाल में सभी जिलों पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एनफोर्समेंट विभाग द्वारा बराकर में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एनफोर्समेंट विभाग के डीईओ दिव्येन्दु मुखर्जी के नेतृत्व में बराकर बाजार में पटाखों पर जांच अभियान चलाया गया. अभियान में डीईओ दिव्येन्दु मुखर्जी एवं उनकी टीम ने बराकर के बेगुनिया मोड़, स्टेशन रोड दिसेरगढ़ रोड आदि जगहों पर स्थित दुकानों की जांच की जहां उन्होंने पटाखे ना बेचने की सलाह दी और कहा कि अगर पटाखा बेचते पकड़े गए तो पुलिस द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी और उनके ऊपर मामला भी दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान डीईओ दिव्येन्दु मुखर्जी के साथ गौतम सिन्हा, सहयोग सब इंस्पेक्टर सुमोंतो सनहा, एएसआई अजय उपाध्याय एवं बैद्यनाथ बाउरी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *