समाचार

सिख वेलफेयर सोसायटी का 9 अक्टूबर को सिख एजुकेशन एंड एक्सीलेंसी अवार्ड 25 सितंबर से पहले करें आवेदन:सुरजीत सिंह मक्कड़

Spread the love

सिख वेलफेयर सोसायटी का 9 अक्टूबर को सिख एजुकेशन एंड एक्सीलेंसी अवार्ड 25 सितंबर से पहले करें आवेदन:सुरजीत सिंह मक्कड़

#अवार्ड में सिंह इज़ किंग, लाइफ टाइम अचीवमेंट, बेबे नानकी ,कौम दे हीरे अवार्ड रहेंगे मुख्य आकर्षक#

Asansol:रविवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थिति सिख वेलफेयर सोसाइट कार्यालय में सिख वेलफेयर सोसाइटी की बैठक हुई इस बैठक में सिख एजुकेशन और एक्सीलेंसी अवार्ड को लेकर चर्चा की गई सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर अध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा 9 अक्टूबर 2022 को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक आसनसोल रविंद्र भवन प्रांगण में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए हमलोग बैठक कर रहे है इस विशेष कार्यक्रम में सिख बच्चों के बेहतर पढ़ाई एवं अच्छी एक्टिविटी के ऊपर अवार्ड दिया जाएगा क्लास 10 से लेकर 12वीं तक के बच्चे बच्चियां जो 80% से ज्यादा मार्क्स लेकर आएंगे उनको यहां पर सम्मानित किया जाएगा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन मैं उतरिन अवार्ड भी 65% परसेंट, यू जी, पी जी मैं नंबरों से उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें जिला स्तर, राज्य, नेशनल स्तर में अच्छे कार्य करने वालों को अवार्ड आर्ट स्पोर्ट्स और कल्चर पर दिया जाएगा सिंह इज़ किंग सीख सखशियत जो मानव सेवा गुरुबाणी के आदर्श के साठ सीख समाज के लिए कार्य करते आए है उनको सम्मानित किया जायगा ,बेबे नानकी अर्थात गुरु नानक साहेब जी की बहन जिन्होंने अपने भाई गुरु नानक जी को अच्छी शिक्षा परवरिश की सिख घराने की महिलाएं जो आज भी अपनी धार्मिक सामाजिक संस्कृति को संभाले हुए हैं उनको सम्मानित किया जाएगा , कौम दे हीरे अवार्ड अर्थात ऐसी शख्सियत जो सिख कौम के हित के लिए हर समय कार्यरत रहती है सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है इनको भी सम्मानित किया जाएगा ।
संस्था के सचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा जो भी सीख बच्चे इस में भाग लेना चाह रहे हैं 25 सितंबर तक हमारे कार्यालय या हमारे सदस्यों को आवेदन फार्म मार्कशीट डोकोमेंट के साथ दे दे और पश्चिम बर्दवान निरसा कुमाडूबी तक के सिख बच्चे ही इस अवार्ड कार्यक्रम में हिस्सा ले पाएंगे बैठक में सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ अध्यक्ष जगदीश सिंह, सचिव रंजीत सिंह दोल सलाहकार तरसेम सिंह हरजीत सिंह बग्गा, जसमीत सिंह वाधवा, गुरदीप सिंह डांग, रणबीर सिंह, सनी सिंह, संतोख सिंह हरदेव सिंह, अजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सुलेंद्र सिंह सलूजा, जसपाल सिंह , सोहन सिंह कमलजीत सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *