समाचार

बराकर:सड़क के पक्कीकरण कार्य का हुआ उद्घाटन

Spread the love

: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 68 के ग्वाला पट्टी एव नदी तट स्थित गौशाला रोड के पक्की करण कार्य का शिलान्यास किया वार्ड पार्षद राधा सिंग ने। इस दौरान पार्षद राधा सिंग ने बताया कि वर्षों पुरानी सड़क की जर्जर अवस्था हो चुकी थी। जिसके लिए स्थानीय लोगो की मांग रही थी। जिसे आसनसोल नगर निगम के सहयोग से आज शिलान्यास का कार्य किया गया। जल्द ही निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस शिलान्यास कार्य के करने पर स्थानीय लोगो ने पार्षद को बधाई दी। स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क टूटी होने के कारण चलना बड़ी कठिन हो रहा था। खासकर बृद्ध लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी सिंग अभिषेख सिंग, टुन्नी लोहिया ,सुरेन्द्र यादव विशाल तिवारी , गुडू खान, सहित तृणमूल के कई समर्थक शामिल थे।