प्रादेशिक

प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

दिल्ली,लोकेश वर्मा की रिपोर्ट:प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा स्वर्गीय श्रीमति सुशीला देवी की पुण्यतिथि पर आंखो,कानो की जांच का शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया शिविर का आयोजन डीसीपी ऑफिस शाहदरा के पास समुदाय भवन में किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल को कार्यक्रम के संयोजक उमेश वर्मा ने पगड़ी पहनाकर,सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर एवम गिरीश सोनी ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर निर्मल जैन,निगम पार्षद भारत गौतम ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर जरूरतमंदों को चश्मे वितरण किया।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा की तारीफ करते हुए कहा इनका जीवन हमेशा समाज हित के कार्यों में संलग्न है ये देशभर में हजारों कैंप आयोजन कर गरीब,जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है आज भी कैंप के माध्यम से 458 लोगो के कानो एवम आंखो की मुफ्त जांच कर इनमे से 295 व्यक्तियो को चश्मे,आंखो में डालने की दवाई दी गई,07 जरूरतमंदों को कानो की सुनने की मशीन दी गई है एवम 31 लोगो की जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया है जिनका कल उत्तम नगर के हॉस्पिटल में वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन होगा।श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा निरंतर जरूरतमंद की जांच कैंपों के माध्यम से पूरे देश में लाखो लोगो के आंखों एवम कानो की जांच करवाकर उन्हे चश्मे, दवाईयां, कान की मशीन वितरण के साथ साथ हजारों लोगो के मुफ्त मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन करवा चुकी है स्वर्णकार सभा जिन लोगो के अंग भंग है उन्हे भी लाखो रुपयों की लागत से बनने वाले अंगो को भी मुफ्त उपलब्ध करवाती है साथ ही विकलांगो के लिए हमेशा समर्पित रहते हुए उन्हे व्हील चेयर, ट्राई साइकिल भी उपलब्ध करती है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक आनंद वर्मा,राज कुमार वर्मा ,भूपेंद्र देव वर्मा,कंचन शर्मा,वीरेंद्र सिंह चौहान, सकट सिंह,ईश्वर वर्मा,रोहित वर्मा,ओम प्रकाश,आनंद वर्मा,राम चंद्र वर्मा,का विशेष सहयोग रहा। केशव इवेंट्स के लोकेश वर्मा को मीडिया मीडिया मैनेजमेंट के लिए संस्था द्वारा राम दरबार देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *