राष्ट्रीय

भागलपुर:मतदाता सूची प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में  प्रेम सिंह मीणा,मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण:2022 के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।उक्त अवसर पर मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त महोदय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान:2020 अंतर्गत दावा आपत्ति संबंधी आवेदन 30/11/2021 तक प्राप्त किये जायेंगे।अर्हता तिथि 01/01/2022 के आधार पर जिलांतर्गत सभी मतदान केंद्र से संबंधित भौगोलिक क्षेत्र के प्रतेयक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो संबंधित प्रयास में राजनीतिक दल प्रतिनिधियों से भी महत्वपूर्ण भूमिका अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची हेतु यह आवश्यक है कि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त मतदान केंद्र स्तरीय कार्यकर्ता(Booth level agent) समन्वय के साथ कार्य करे।बैठक के दौरान राजनीतिक दल प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण:2022 के प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर बताया कि जिलांतर्गत 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियो,जिनकी कुल संख्या 2234 है का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों द्वारा समेकित रूप से अभी तक 6220 बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की गई है।बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल प्रतिनिधियों से नियमानुसार सभी मतदान केंद्रों हेतु बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति की दिशा में ठोश कारवाई एवं तत्सम्बन्धी प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।राजनीतिक दल प्रतिनिधियों से बैठक उपरांत आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो( ई०आर०ओ० ) के साथ आयोजित बैठक में ई०पी० अनुपात,लिंगानुपात,विशेष अभियान के दौरान विभिन्न प्रयोजनों हेतु निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि मतदान केंद्र वार समिक्षोपरांत ई०पी०अनुपात में वृद्धि,अधिकाधिक पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़े हेतु आवश्यक कारवाई की जाए।समीक्षा के दौरान विशेष अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के अविलम्ब यथोचित निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है।समीक्षा भवन में बैठक के दौरान अपर समाहर्ता,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी(ई०आर०ओ०), उप निर्वाचन पदाधिकारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से संबंधित प्रतिनिधि,माननीय सांसद प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *