बिजनेस

कैट पश्चिम बंगाल चैप्टर के राज्यव्यापी सम्मेलन में प्रिंसिपल सीजीएसटी और कस्टम्स कमिश्नर  नवनीत गोयल  का जोरदार स्वागत

Spread the love

कोलकाता: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) पश्चिम बंगाल के चैप्टर की एक राज्यव्यापी बैठक कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सीजीएसटी & कस्टम्स कमिश्नर श्री नवनीत गोयल जी का पश्चिम बंगाल से आए व्यापारियों ने स्वागत किया । इस सम्मेलन में श्री मयंक शर्मा, एडिशनल कमिश्नर, सीजीएसटी & सीएक्स, कोलकाता, वरिष्ठ अतिथि के रूप में आए । इनके साथ इनकी टीम के विशिष्ट अधिकारी सुपरिटेंडेंट श्री अंकुश बैनर्जी भी ये खास कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।इस सम्मेलन में केट के केंद्रीय व पश्चिम बंगाल के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र अग्रवाला, क्षेत्रीय आयोजन सचिव (पूर्वी भारत) मिस सिद्धि जैन, बंगाल चैप्टर के चेयरमैन विश्वनाथ अग्रवाला, अध्यक्ष कुमार एम अजमेरा, महासचिव मधुसूदन बनर्जी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार जालान, चेतन कालिदास शाह, संजय झुनझुनवाला, संयोजक प्रकाश अग्रवाल, अश्विन दोषी, ललित अग्रवाल अथवा नीरज अग्रवाल एवं कैट के अन्य कार्यकारी सदस्य और विभिन्न जिलों से कैट पश्चिम बंगाल के सदस्यों सहित करीब 250 व्यापारियों ने हिस्सा लिया ICAIT भारत के 40,000 व्यापारिक संगठनों और 8 करोड़ व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख व्यापार संघ है जो भारत के व्यापारिक समुदाय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यापारियों और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के साथ केट देश के घरेलू व्यापार के उन्नयन कार्य व आधुनिकीकरण सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी प्रभावी ढंग से काम कर रहा है। श्री सुभाष चंद्र अग्रवाला ने व्यापारी भाइयों का स्वागत किया।कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र अग्रवाला ने अपने व्यापारी भाइयों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत गोयल जी की कार्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी की शुरूआत हमारी कर प्रणाली को सरल बनाने, बढ़ते करों को समाप्त करने और एक एकाधिकार बाजार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इसके लिए कड़ी योजना, व्यापक समन्वय और सीजीएसटी आयुक्त और उनके अधिकारियों सहित कई व्यक्तियों के अथक प्रयासों की आवश्यकता थी। जो कि उन्होंने बखूबी निभाया, पर अभी निरंतर बदलाव की जरूरत है इसलिए ये जरूरी है कि व्यापारी वर्ग भी इसे सफल बनाने की दिशा में सोचे और इस पारदर्शी कर प्रणाली का खुद से हिस्सा बने।कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल जी ने कहा कि हमारे देश का व्यापारिक समुदाय देश के हर कोने में जीएसटी और सीजीएसटी को सफल बनाने के लिए जो प्रयास और प्रतिबद्धता दिखा रहा है, वह सराहनीय है। भारत के व्यापारी, सरकार के लिए अपने राजस्व संग्रह से देश की जीडीपी में लगभग 30% का योगदान करते हैं और राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राजस्व संग्रह को और बढ़ाने की जरूरत है और हमें 100% स्वच्छ व्यवसाय करने का प्रयास करना चाहिए। कैट इस दिशा में काम कर रहा है और अधिक से अधिक व्यापारियों को इस कर प्रणाली को खुशी से स्वीकार करने और राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।प्रिंसिपल सीजीएसटी & कस्टम्स कमिश्नर श्री नवनीत गोयल जी ने भी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी व्यापारियों के लिए एक बेहद कारगर और प्रगतिशील कर प्रणाली है जिसकी सफलता पर देश का भविष्य निर्भर करता है और इसके सफल होने के लिए जरूरी है कि देश का हर व्यापारी अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा अपने टैक्स भुकतान कर जीएसटी रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हो जाये।श्री नवनीत गोयल जी ने ख़ुशी ज़ाहिर की कि इतनी संख्या में व्यापारी भाई इस सभा में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि व्यापारी सही काम करना चाहता है लेकिन व्यापार की इतनी उलझने हैं की व्यापारी परेशान रहता है। उन्हें एक आसान कर प्रणाली चाहिए, जिससे वो रिटर्न और मिस मैच को सम्भालने में समय ना गवाना पड़े और शांति से वो अपना व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारी जो ग़लत तरीक़े का व्यापार कर रहें हैं वो सही तरीक़े से काम करें, उनका विभाग किश की तंग नहीं करना चाहेगा। प्रवीण खंडेलवाल जी के सुझाव को मानते हुए उन्होंने कर प्रणाली के सरलीकरण पर सलाह देने और बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में शिकायत समिति और कर सलाहकार समिति बनाने पर भी सहमति हुई।श्री अग्रवाला और श्री खंडेलवाल नें इस साझा मिशन में ठोस प्रगति करने और भारत में छोटे व्यापारियों के लिए अधिक डिजिटल रूप से समावेशी और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई ।इस बैठक में पश्चिम बंगाल के व्यापारियों की सीजीएसटी से संबंधित समस्याओं पर भी विशेष सत्र हुआ जिसमे सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों की जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं का समाधान अथवा सवालो का जवाब दिया और यह आश्वासन दिया की उनका विभाग सदेव व्यापारी वर्ग के साथ है।श्री कुमार अजमेरा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *