बड़ी खबर

पुनीत गाबा बने भाजपा के मंडल अध्यक्ष,मिल रही बधाई

Spread the love

दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मंडल में एक युवा चेहरे पुनीत गाबा को जिम्मेदारी देते हुए अपना मंडल अध्यक्ष चुना । पुनीत जो की पार्टी में एक सक्रिय युवा कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षो से सेवा दे रहा था को बी जे पी ने सबसे युवा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी । पुनीत आर डावलु ए में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी भूमिका निभा रहे थे को पार्टी ने उनके कार्यों को देखते हुए अध्यक्ष के जिम्मेदारी देने का मन बनाया ।पुनीत ना सिर्फ युवाओं में बल्कि बुजुर्गो , महिलाओं,बच्चो में भी प्रसिद्ध इंसान हैं ।इसलिए पार्टी ने उनको चुना । पुनीत गाबा एक उच्च शिक्षा प्राप्त बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं उसके साथ यमुना विहार में सभी वर्ग के लोगो के पसंदीदा इंसान भी है ।पुनीत सबके सुख दुख में खड़े होने वाले इंसान भी हैं । इसलिए पार्टी ने उनको इस बड़ी जिम्मेदारी पर चुना । पुनीत ने शीर्ष नेताओं के साथ लोकल जनता का विशेष आभार वयक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उनको दी है वो पूरी इमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे।