समाचार

कुल्टी:बराकर नदी घाट का नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Spread the love

बराकर:आसनसोल दुर्गपुर पुलिस कमिश्नरेट एव नगर निगम की ओर से बुधवार को बराकर नदी छठ घाट का निरक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान डीसीपी वेस्ट अभिषेख मोदी एव निगम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा के नेतृत्व में बराकर बाबाजी घाट एव ओल्ड जीटी रोड पुल के नीचे घाट का निरक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान बराकर बाबाजी घाट छठ पूजा कमिट के सदशयो से पूरी जानकारी ली। जहा मुख्य रूप से बिधुत साजसज्जा,भीड़ को संभालने के लिए वोलेंटियर, सुरक्षा को लेकर कोस्ट गार्ड, भीड़ को पानी के भीतर नही जाने के लिए क्या उपाय किये जाते है। सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने निगम से काली पूजा के बिसर्जन से छठ पूजा तक साफ सफाई, बिधुत ब्यवस्था के साथ छठ के दिन कोस्ट गार्ड ,छोटी स्पीड बोट, की ब्यवस्था रखने की पहल की। बराकर में बड़े ही धूमधाम के साथ काली पूजा और छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। जहा बराकर नदी किनारे छठ बर्ती आकर नदी मर अर्दय देते है। जिनमे बराकर बाबाजी घाट, कुस्ट पाडा रेल पुल के नीचे बालू घाट, हॉस्पिटल रोड फाडी रोड, ओर ओल्ड जीती रोड घाट है। जहा बड़े पैमाने पर श्रद्धालु की भीड़ का नजारा देख जाता है। इस दौरान एसीपी वेस्ट सुकान्त बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु दत्तो, बराकर फाडी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, निगम के अभियंता, पार्षद जोगा मंडल, पार्षद टुम्पा चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेख सिंग, हैप्पी सिंग, नीरज सिन्हा, टिंकू खान, अनुज केशरी, सहित कई सदशया शामिल थे।