बराकर:आसनसोल दुर्गपुर पुलिस कमिश्नरेट एव नगर निगम की ओर से बुधवार को बराकर नदी छठ घाट का निरक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान डीसीपी वेस्ट अभिषेख मोदी एव निगम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा के नेतृत्व में बराकर बाबाजी घाट एव ओल्ड जीटी रोड पुल के नीचे घाट का निरक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान बराकर बाबाजी घाट छठ पूजा कमिट के सदशयो से पूरी जानकारी ली। जहा मुख्य रूप से बिधुत साजसज्जा,भीड़ को संभालने के लिए वोलेंटियर, सुरक्षा को लेकर कोस्ट गार्ड, भीड़ को पानी के भीतर नही जाने के लिए क्या उपाय किये जाते है। सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने निगम से काली पूजा के बिसर्जन से छठ पूजा तक साफ सफाई, बिधुत ब्यवस्था के साथ छठ के दिन कोस्ट गार्ड ,छोटी स्पीड बोट, की ब्यवस्था रखने की पहल की। बराकर में बड़े ही धूमधाम के साथ काली पूजा और छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। जहा बराकर नदी किनारे छठ बर्ती आकर नदी मर अर्दय देते है। जिनमे बराकर बाबाजी घाट, कुस्ट पाडा रेल पुल के नीचे बालू घाट, हॉस्पिटल रोड फाडी रोड, ओर ओल्ड जीती रोड घाट है। जहा बड़े पैमाने पर श्रद्धालु की भीड़ का नजारा देख जाता है। इस दौरान एसीपी वेस्ट सुकान्त बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु दत्तो, बराकर फाडी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, निगम के अभियंता, पार्षद जोगा मंडल, पार्षद टुम्पा चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेख सिंग, हैप्पी सिंग, नीरज सिन्हा, टिंकू खान, अनुज केशरी, सहित कई सदशया शामिल थे।
Related Articles
मजदूरों के ऊपर शोषण बर्दाश्त नहीं :अभिमन्यु
Spread the loveचिरकुंडा: भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला के द्वारा युवा नेता अभिमन्यु कुमार को चिरकुंडा नगर परिषद में प्रभारी नियुक्त किए जाने पर चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत निवास कर रहे मजदूर में काफी खुशी की लहर व्याप्त है तथा चिरकुंडा नगर परिषद में कार्यरत मजदूर में भी एक आशा की किरण नजर आ रही […]
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल/रानीगंज,ख़ास बात इंडिया: कोरोना वैक्सीन डोज के एक सौ करोड़ पार होने के उपलक्ष्य में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रानीगंज ब्लॉक हेल्थ सेंटर के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया.इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरुण भरतीया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. 00 Post […]
जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त*
Spread the loveधनबाद,गौतम ठाकुर:धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया।अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों […]