आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के उद्यम 99 होम सेंट्रल फर्नीचर शो रूम का उद्घाटन दिनांक 31 जुलाई 2021 को आसनसोल के सेंट्रम मॉल में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सी.एम.डी. श्री श्याम पांडेय, सी.ई.ओ. श्री राम प्रताप सिंह, आसनसोल क्लस्टर हेड श्री मोहन राकेश, ब्रांच हेड श्री पंकज मिश्रा, 99 होम सेंट्रल से श्री राहुल गोस्वामी एवं मृत्यंजय रॉय सहित आसनसोल शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सी.एम.डी. श्याम पांडेय ने इस अवसर पर आसनसोल शहर वासियों को बधाई देते हुए बताया कि 99 होम सेंट्रल अत्याधुनिक फर्नीचर, फर्निशिंग्स तथा गृह सज्जा से संबंधित सभी सामग्रियों के लिए एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान है। 15000 वर्ग फुट में फैला हुआ यह आसनसोल का सबसे बड़ा फर्नीचर शोरूम है। 99 होम सेंट्रल की शाखाएं धनबाद तथा बोकारो में पहले से ही खुली हुई हैं और आसनसोल शाखा कंपनी द्वारा स्थापित तीसरी शाखा है.99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के शहरों, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रांची, दुर्गापुर तथा आसनसोल में अपने टाउनशिप प्रोजेक्ट्स के साथ सबसे विश्वसनीय बिल्डर के तौर पर पहले से ही स्थापित है.99 होम सेंट्रल, आसनसोल के शाखा प्रबंधक कुमार सुदर्शन जानकारी दी कि आधुनिक फर्नीचर के इस शोरूम में हर प्रकार के ऑफिस एवं होम फर्नीचर का पूरा रेंज उपलब्ध है तथा इन फर्नीचर्स का उत्पादन भी 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के द्वारा किया जाता है, अतः अन्य कंपनियों की तुलना में ये काफी किफायती भी हैं.

вывод из запоя в стационаре ростов вывод из запоя в стационаре ростов .
анонимный. вывод. из. запоя. ростов. [url=http://snatkina.borda.ru/?1-11-0-00000199-000-0-0-1730726180]http://snatkina.borda.ru/?1-11-0-00000199-000-0-0-1730726180[/url] .