खेल

पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी की सफलता पर सुभाष अग्रवाल ने जताई खुशी

Spread the love

कोलकाता:पावर लिफ्टर सीमा  दत्ता चटर्जी,  मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित, ने आज अपना दूसरा स्वर्ण 🥇 मेडल क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023, औरंगाबाद महाराष्ट्र जीता। उसने इससे पहले ऑकलैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 6 स्वर्ण पदक जीते थे। मैथन एलॉयज लिमिटेड के डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल ने कहा है कि हमें उन पर और भविष्य के सभी खेलों में उनकी सफलता पर हमें गर्व है। ऐसे समर्पित खिलाड़ी दुर्लभ हैं, जो भारत माता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं।