राष्ट्रीय

ईसीएल में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारम्भ

Spread the love

सांकतोडिया:आगत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारत के प्रधानमंत्री की अनुप्रेरणा से आरंभ ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को ईसीएल में प्रसार के लिए आज दिनांक 10 अगस्त, 2023 को कंपनी के निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय की अगुआई में मुख्यालय के शहीद स्मारक परिसर में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव श्री मदन मोहन कुमार एवं विभागों के प्रधानों के साथ बड़ी संख्या में कर्मीगण एकत्रित हुए |
निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान के तहत पंच- प्राण शपथ ग्रहण कराई | इसके बाद ईसीएल के सभी क्षेत्रों में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का प्रसार मुख्यालय के संरूप समस्त कोयलांचल में किया गया |
यह अभियान 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा जिसका उद्देश्य देश के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद और उनका सम्मान करना, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेकेंना एवं एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है | इसके तहत ईसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

5 Replies to “ईसीएल में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *