आसनसोल: हंसते – हंसते फांसी पर चढ़ जाने वाले महान युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस को पुण्यतिथि पर याद किया गया।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से शहीद खुदीराम बोस को पुण्यतिथि पर याद करते हुए जीटी रोड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा सहित आसनसोल नगर नगर,हिंदी अकादमी के सचिव भोला प्रसाद हेला,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय दास,पश्चिम बर्दवान जिला एक्जीक्यूटिव अध्यक्ष अजीत सिंह,जिला संयोजक अमित सिंह,आसनसोल टाउन अध्यक्ष हरे राम कहार,आसनसोल टाउन अध्यक्ष ,मेडिकल विंग डॉ. सीएन प्रसाद,आसनसोल टाउन सह सचिव संजय दास आदि ने खुदीराम बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनको एक महान क्रांतिकारी बताया।चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि उन महान क्रांतिकारियों को याद करना और उनके जीवन वृत्त को रेखांकित करना हम सभी का कर्तव्य है,ताकि आने वाली पीढ़ी भी उन्हें हृदय से याद करे और श्रद्धा दे।देश के लिए हंसते हंसते प्राणों की आहुति देने वाले उन वीरों का कर्ज हम कभी उतार नहीं पाएंगे।
