Kolkata,Khaas Baat India: एसएससी स्कैम में ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी से जुड़े कई तार खुलते जा रहे हैं।50 करोड़ से भी ज्यादा कैश अब तक अर्पिता के फ्लैट्स से जब्त किए जा चुके हैं। आज अर्पिता के बैंक अकाउंट को भी सील किया गया।उसके अकाउंट में लगभग 2 करोड़ रुपए पाए गए।उधर सूत्र बताते हैं कि अर्पिता के अलावा पार्थ चटर्जी के 6 और महिलाओं के साथ संपर्क थे।सभी को पार्थ ने फ्लैट और गाड़ी दे रखा था।साथ ही हर महीने रुपए भी देते थे। बताया जाता है कि उन महिलाओं ने बांग्लादेश में भी प्रॉपर्टी ले रखे हैं।प्रवर्तन निदेशालय ने तहकीकात जारी रखा है। जल्दी ही कई और खुलासे हो सकते हैं।
