आसनसोल:ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा के सक्षम मार्गदर्शन में एवं निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं के दिशा निर्देशों के तहत, दिनांक 15.05.2023 को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के विभिन्न क्षेत्रों में नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत कुल 112 आश्रितों को सक्षम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए ।इस क्रम में पाण्डवेश्वर क्षेत्र में 7, कजोरा क्षेत्र में 7, बंकोला क्षेत्र में 12, कुनुस्तूरिया क्षेत्र में 17, केंदा क्षेत्र में 12, झांझरा क्षेत्र में 4, सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में 2, मुगमा क्षेत्र में 11, राजमहल क्षेत्र में 4, श्रीपुर- सतग्राम क्षेत्र में 19, सलानपुर क्षेत्र में 3, सोदपुर क्षेत्र में 15 एवं ईसीएल मुख्यालय में 4 आश्रितों को नियुक्ति पत्र जारी किए गये, इनमें से 05 आश्रितों को रोज़गार के बदले में मंथली मोनेटरी कैश कंपनसेशन प्रदान किया गया है। । रोज़गार प्राप्त करने वालों में 21 महिलायें एवं 91 पुरुष शामिल हैं।सभी आश्रितों ने नियुक्ति पत्र मिलने पर प्रसन्ता व्यक्त की, साथ ही कंपनी को अपनी सर्वोत्तम सेवा देने के लिए अपनी तत्परता प्रदर्शित की। निदेशक (कार्मिक) ईसीएल ने इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी आश्रितों को, श्रम संघ के सभी पदाधिकारियों तथा मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों केसम्बन्धित अधिकारियों, क्षेत्रीय महाप्रबंधकों, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धकों, एवं नोडल अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
