बराकर : तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुण्डा के द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभायात्रा जीटी रोड होते हुऐ श्री श्याम मंदिर एव दादी मंदिर नियामतपुर धाम को गई। इस दौरान जीटी रोड किनारे स्थित सेलिब्रेशन हॉल के प्रांगण में श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा निशान यात्रियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी इस दौरान श्री श्याम परिवार के द्वारा बाबा श्याम के रथ एवं निशान यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम बाबा शाम को पुष्पो का हार अर्पित किया गया तत्पश्चात कढ़ी कचौड़ी एवं मिठाईयों का भोग लगाया गया। इस दौरान सभी निशान यात्रियों के लिए श्याम परिवार के द्वारा कढ़ी कचौड़ी,मीठाईया,फलाहार,चाय,पानी आदि की सेवा दी गई इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य कमल शर्मा ने बताया कि श्याम परिवार का मुख्य कर्तव्य है कि सदैव बाबा श्याम के निशान यात्रियों की सेवा करने का सौभाग्य मिलाता रहे। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने तीन बाण धारी भक्त मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्याम परिवार के शंकर नियोगी,कालू चौधरी,सुभाष शर्मा,पप्पू सरिया,शंकर शर्मा, सहित संस्था के अनेक सदस्य व श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

I’m really impressed together with your writing talents as neatly as with the structure in your blog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it’s rare to look a great blog like this one nowadays. I like khaasbaatindia.com ! I made: BrandWell