राष्ट्रीय

ऐतिहासिक शहर भागलपुर पर फिल्म बनाने की तैयारी, विशिष्ट समाज सेवी मिथिलेश्वर सिंह और परवेज जमाल से हुई ख़ास चर्चा

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया,तनवीर हुसैन,जयंत शर्मा की रिपोर्ट::’भागलपुर ने अपने आप में एक स्वर्णिम इतिहास छुपा कर रखा है और उस इतिहास की एक एक परत खोलने के लिए एक कमर्शियल फिल्म फिल्म बननी चाहिए.मेरी इच्छा है कि भागलपुर बेस्ड एक फिल्म बनाऊं.’ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और फिल्म एक्टर संजय सिन्हा का.इस संवाददाता से बातचीत के क्रम में उन्होंने आगे कहा कि ‘ आध्यात्म की बात हो या क्राइम की बात हो या सामाजिक सरोकारों की बात हो,भागलपुर का एक अलग ट्विस्ट रहा है. उन ख़ास पलों को कायदे से उकेरने की कोशिश होनी चाहिए.भागलपुर आकर,यहां की संस्कृति को करीब से देखकर मुझे ऐसा लगा कि उन पलों को सेल्युलाइड पर लाने की जरूरत है.’ गौरतलब है कि संजय इन दिनों भागलपुर में हैं और यहां के इतिहास,यहां से जुड़े हर पक्षों को खंगालने में लगे हुए हैं.यहां के कई विशिष्ट लोगों से उन्होंने मुलाकात की और उनसे उनकी राय ली.उन्होंने बताया कि भागलपुर पर केंद्र करके अब तक कोई फुल कमर्शियल मूवी नहीं बनीं है.मेरी कोशिश हैं भागलपुर पर आधारित एक फिल्म बनें .उन्होंने यहां के लोगों से मदद की अपील भी की. उन्होंने मिथिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सुनील सिंह तथा वरिष्ठ समाज सेवी परवेज जमाल से मुलाकात की और उनसे जानकारी की.ज्ञात हो कि संजय सिन्हा अब तक कई बांग्ला फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं तथा फिल्मों का निर्माण भी उन्होंने किया है.दादा साहब फालके अवार्ड से विभूषित सौमित्र चटर्जी के साथ उनकी बांग्ला फीचर फिल्म अति शीघ्र रिलीज होने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *