बड़ी खबर

चित्तरंजन अमलादही बाजार के विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए महाप्रबंधक चिरेका से बात करुंगी : विधायक अग्निमित्रा

Spread the love

चित्तरंजन:अमलादही बाजार स्थित बस स्टैंड समीप शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाल पहुंची। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा, में आज यहां सीएएमडब्ल्यूवीएस के प्रतिनिधियों द्वारा बुलाई गई हूं। विधायक ने आगे कहा, समिति द्वारा यह जानकारी दी गई है कि चित्तरंजन के सभी आठ एरिया में बाजार लगता है। जिसमें से दो एरिया सिमजुडी और बो-बाजारको छोड़कर शेष सभी एरिया अमलादही बाजार,एसपी नोर्थ, फतेहपुर, ईस्ट मार्केट के दुकानदारों समेत समिति के अध्यक्ष शंकर घोष, पार्थो मंडल, संदीप दास,मदन मोहन गुप्ता यहां मौजूद थे। मुख्य रूप से भाजपा नेता शंकर तिवारी के नेतृत्व में विधायक अग्निमित्रा पाल ने व्यवसायी समिति को भरोसा दिलाया कि वो स्थानीय बाजार की मूलभूत समस्याओं को लेकर चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र कुमार मल्होत्रा मिलूंगी ओर हर संभव इन समस्याओं का निपटारा के लिए बातचीत करुंगी।