मुंबई:छतरीवाली एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देउस्कर द्वारा किया जारहा है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आयेंगी। रकुल की भूमिका फिल्म में कंडोम टेस्टर के रूप में है, साथ ही फिल्म में अन्य कलाकार सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, राजेश ताईलैंग और प्राची शाह पंड्या भी मुख्य भूमिका में दिखेंगें। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
