आसनसोल:कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर”” एक छोटी सी पहल “”सामाजिक संस्था द्वारा दामोदर घाट के भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालुओं को भोग खिलाया गया और चाय पिलाया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कुशवाहा और सचिव श्री उदयभान चौबे का कहना था कि श्रद्धालुओं का आगमन सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हो गया था और संस्था के सभी सदस्य गण श्रद्धालुओं की सेवा में 5:00 बजे से लग गए थे। मौके पर उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से आए सदस्य में हमारा संकल्प से श्री राजेश देवघरिया जी, अंगीकार फाउंडेशन से श्रेया जी और ट्रैफिक ओसी श्री विनय लायक जी ,श्री अभय झा जी संस्था के इस तरह के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था के मौजूद सभी सदस्यगण ने श्रद्धालुओं की सेवा की और आशीर्वाद पाया और श्रद्धालुओं के कष्ट को ध्यान में लिया और आने वाले कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इस तरह के आयोजन करने का फिर से प्रण लिया और श्रद्धालुओं की उस समस्याओं को अगली बार सामना ना करना पड़े इनका भी प्रण लिया।
Related Articles
यौनकर्मीयों को कोरोना वैक्सीन दिए,नगर निगम के प्रशासक ने लिया जायजा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर पालिका के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी आज आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लछीपुर के दिशा जनकल्याण केंद्र में दिशाजन कल्याण केंद्र की यौनकर्मियों को कोबेड वैक्सीन देने की प्रक्रिया का जायजा लेने पंहुचे . यह प्रक्रिया आज से आज से शुरू हो […]
आसनसोल:वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शिल्पांचल के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
Spread the loveआसनसोल:पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा **वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शिल्पांचल के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान संस्था की ओर से किया गया* ।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं विशिष्ट समाजसेवी श्री नरेश अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल […]
महंगाई को काबू करने की मांग पर सौंपा डी एम को ज्ञापन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:देश मे बढती महंगाई के खिलाफ आज भारतीय मजदुर संघ की तरफ से पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए पुरे देश मे महंगाई को काबु करने की मांग की गयी.इस संदर्भ मे महेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के ज्ञापन के जरिए भारतीय […]