समाचार

अंडाल में ईद मिलन, मुशायरा और पुस्तक लोकार्पण एक साथ हुआ

Spread the love

अण्डाल: अण्डाल की सरज़मीं पे अदबी तंज़ीम अर्थात साहित्यिक संस्था *सदा-ए-अदब* और स्थानीय क्लब *बंगाल स्पोर्टिंग क्लब* के तरफ़ से एक मुशायरा एवं ईद मिलन का आयोजन और साथ ही साथ मो• एहतेशाम अहमद द्वारा लिखित *भीगे जज़्बात, एक काव्य संग्रह* और मुनीर शमी एवं अन्य द्वारा लिखित अँग्रेज़ी ग्रामर पुस्तक का लोकार्पण आज दक्षिण बाजार स्थित मोहसिनाबाद कम्युनिटी हॉल में किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत-ए-क़ुरान और फिर दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके बाद स्थानीय ना’त-ख़्वाँ मो• अमीन द्वारा ईद मिलन पे शेर पेश किया गया और फिर मुशायरा का आगाज़ हुआ। शाम शायराना हुई। ईद मिलन और मुशायरे के दरमियान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा पुस्तक लोकार्पण का। स्थानीय युवा कवि मो• एहतेशाम अहमद की किताब *भीगे जज़्बात ( एक काव्य संग्रह )* का लोकार्पण आमंत्रित कवि और कवियित्री गण ने किया। उनकी पुस्तक की सराहना की गई। अहमद जी ने बताया कि उनकी किताब की सदा है – मोबाइल से पीड़ित आज की पीढ़ी पुस्तक की तरफ़ लौट आये, फिर पढ़ने का एक माहौल बने और साथ ही साथ लेखन के कार्य को भी बढ़ावा मिले।

अतिथि कवियों में शामिल हुए कोलकाता से डॉक्टर ख़ालिद मेराज साहब, आसनसोल से जनाब यासीन शाकिब साहब, जनाब इम्तियाज़ साहब जिन्हों ने मंच संचालन किया, जनाब सुलेमान साहब, मो• हफीज़ ( गायक ), मोहतरमा साजिया नाज़ साहिबा, मोहतरमा निगार आरा साहिबा, ग़ज़ाला तबस्सुम साहिबा। रानीगंज से उस्ताद शायर नदीम शाबानी, मोहतरमा साबरा हेना और अन्य शायर और शोअरा मौजूद थें।
*सदा-ए-अदब*, अण्डाल के सचिव मो• इरशाद, उपसचिव अफ़ज़ल रहबर, अध्यक्ष मो• एहतेशाम अहमद, उपाध्यक्ष मो• अशरफ़, खजांची मो• फैयाज़, जावेद खान, मुनीर शमी और मो• मशकूर ने भी अपने अपने कलाम बहुत ख़ुबसूरत ढंग से पेश किये। अंडाल ज़िला परिषद श्री कालू मंडल ने भी अपना वक्तव्य रखा। मो• मुस्तफ़ा खान साहब की भूमिका सराहनीय रही। बंगाल स्पोर्टिंग क्लब के नौजवानान और दर्शकों की भूमिका भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ रही।

10 Replies to “अंडाल में ईद मिलन, मुशायरा और पुस्तक लोकार्पण एक साथ हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *