आसनसोल,ख़ास बात इंडिया : डी आर एम परमानंद शर्मा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक आर के मीणा के साथ दुर्गापुर स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान परमानंद शर्मा ने बिजली और पानी की खपत में किस प्रकार कमी लाई जाए तथा जल प्रबंधन प्रणाली जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने इसी क्रम में स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र, स्टेशन तक आने-जाने की सुविधा को उन्नत करने, संरक्षा विषयक पहलुओं, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों व कचरा प्रबंधन प्रणाली का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश जारी किया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस चक्रबर्ती, कौशलेंद्र कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), एस.बी सिंह ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, चंद्र मोहन मिश्र ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।
