समाचार

रेलवे अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करेंगे युवा भाजपा नेता

Spread the love

सीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे  स्टेशन में रेलवे बिजली विभाग की ओर से अजीबोगरीब हाई मास्क लाइट लगाने का जगह चयन किया गया। बताया जाता हैं कि सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे की जगहों पर कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार जी के नम्र निवेदन से सीतारामपुर लोको विदाई घड़,बोका बाबा मंदिर के साथ सीतारामपुर टैगोर रेलवे मैदान के स्टेशन रोड संग्लन स्थल का चयन किया था। काफ़ी हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है लोको विदाई घड़, बोका बाबा मंदिर के समक्ष रेलवे की ओर से सभी स्ट्रीट एलईडी लाइट लग चुके हैं। वहीं अजीबोगरीब हाई मास्क लाइट के स्थान को लेकर कुल्टी विधानसभा के भाजपा उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के विकास कार्य हो या किसी तरह का नए कार्य का प्रपोजल या कोई कार्य तेज़ गति से सम्पन्न करने का मामला सभी कार्यो में रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों की लचर व्यवस्था खुलेआम दिखता है। श्री वर्मा ने कहा कुछ महीने पहले ही आसनसोल रेलवे बिजली विभाग के वरीय अधिकारी के साथ कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने लोको विदाई घड़,बोका बाबा मंदिर का दौरा किया था। श्री वर्मा ने कहा टैगोर फुटबॉल मैदान के स्टेशन रोड से सटे रेलवे अस्पताल के चार दिवारी पर हाइ मास्क लाइट का जगह चयन किया गया था, जिसमें हमलोग भी मौजूद थे, साथ ही सीतारामपुर स्टेशन के बिजली विभाग के जेई इंचार्ज भी थे, उसके बाद भी हाइ मास्क लाइट को ऐसा स्थान पर लगया जा रहा जहाँ से स्टेशन रोड, रेलवे कॉलोनी में लाइट पहुँच नहीं पायेगा। जहाँ पर लाइट लग रहा है वहाँ पर सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग से निकाले गए स्क्रैप पत्थर रखा हुआ है, श्री वर्मा का कहना है लाइट के स्थान को बदलकर उचित स्थान पर नहीं लगाया गया तो रेलवे विजलेंश के साथ साथ आसनसोल रेल मंडल प्रभंधक को लिखित शिकायत करुगाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *