बराकर 5 मार्च,राम बाबू साव: बराकर नदी तट के श्रीमती जराव देवी बालिका विद्यालय के समीप द्वारे सरकार शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर मे कार्य कर रही गोष्टी की महिलाओं ने भाजपा पार्षद पर लगाया आरोप ।इस दौरान वार्ड नंबर 67 और 69 के लोगों ने अपने योजना संबंधी दस्तावेजों को लेकर फार्म भर शिविर मे जमा किए । मालूम हो की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोगों की सहायता के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है । इसके पूर्व भी द्वारे सरकार शिविर का आयोजन किया गया था ।शिविर मे कार्य कर रही गोष्टी की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्षद ने हम लोगो का साथ अभद्र ब्यवहार करते हुए काम को बाधित करने की चेष्टा की है ।उन्होंने बताया कि भाजपा पार्षद ने भरे गए आवेदन पत्र को जानबूझकर कर गलत करने का आरोप लगाकर कहा सुनी की ।वही भाजपा पार्षद जोगा मंडल ने बताया कि कुछ महिलाओ द्वारा जमा किये हुए आवेदन पर ओभर राइटिंग कर जानबूझकर गलत किया गया ।जिसका साक्ष्य मेरे पास है ।शिकायत मिलने पर उनसे पूछा गया तब वह भड़क गई ।
