बराकर,खास बात इंडिया:कुल्टी थाना के बराकर फांडी छेत्र में धडल्ले से अवैध शराब मिनी बार के तौर पर कारोबारि बेरोकटोक चला रहे शराब का धंदा। मालूम हो कि बराकर शहर के कुछ एक जगहों पर अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा। जहा बराकर हनुमान चढ़ाई से बसस्टैंड एवं बेगुनिया मोड़ में कुछ ऐसी अवैध शराब का ठेका जिसे आप मिनी बार कह सकते हैं। मिनी बार यानी कि यहां आपको शराब के साथ साथ खाने पीने की चीजे भी टेबल के ऊपर साथ मिलेंगे। जहां सुबह से रात के करीब 10 बजे तक यह अवैध शराब कारोबारी अपने शराब की बिक्री करते हैं। वो भी बिना रोक टोक के। यह अवैध शराब की दुकान बराकर स्थित हनुमान चढ़ाई, एक्सप्रेस एवं मिनी बस स्टैंड में तीन से चार ठेक है। जो सुपर बस स्टैंड के पास एक बड़ी ठेका वहीं बराकर बीएसएनएल कार्यालय के पास ओर एक, नाली पाड़ा, एवं कुछ वस्तियों में आपको देखने को मिलेंगे। इस अवैध शराब के बिक्री से काफी नुकशान है। पहला तो ये अवैध कारोबारी उचित मूल्य पर लाइसेंसी दुकान से शराब को खरीद कर ऊंची दामो में शराब को बेच अपनी जेब भरते हैं वहीं लोगो को ज्यादा पैसे देकर शराब को खरीदना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर अवैध शराब की दुकान में बिकने वाली शराब नकली है या असली इसकी भी कोई गारंटी नही है। मालूम हो शहर में यह कारोबार बिगत कई दिनों से चल रही है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाना जरूरी है। वही आबकारी विभाग की नज़र होते हुवे किस प्रकार ये गोरख धंदा फलता फूलता जा रहा है। इस अवैध धंदे से आम यात्रियों को आम लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
