बराकर,खास बात इंडिया: कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी अंतर्गत कल्यानेश्वरी रोड़ मे गुरुवार बराकर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।इस संबंध मे बताया जाता है कि बराकर शहर के लखियाबाद के निकट कल्यानेश्वरी रोड़ स्थित बराकर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम ने फीता काट कर किया ।इसके पश्चात उपस्थित सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को फूलो का गुलदस्ता भेट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी मुख्यालय अंशुमान साहा, डीसी पश्चिम अभिषेक मोदी, डीसी सेंट्रल कुलदीप सुरेश, डीसी ट्रैफिक आनंद रॉय, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू मुखर्जी ,कुल्टी ट्रैफिक ओसी इम्तियाजुल हक ,बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।बराकर सब ट्रैफिक कार्यालय के उद्घाटन के बाद चिरंजीव राय गुहा को कार्यालय का पदभार सौपा गया ।
