समाचार

गोमिया:ऑपरेशन स्माइल एवं दिव्यांश जनसेवा ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 

Spread the love

ऑपरेशन स्माइल एवं दिव्यांश जनसेवा ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट: प्रखंड अंतर्गत कोदवाटांड़ पंचायत सचिवालय भवन में मंगलवार को दिव्यांश जन सेवा ट्रस्ट गोमिया व ऑपरेशन स्माइल की ओर से निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। आयोजित इस शिविर में उपस्थित जन्मजात कटे होंठ और तालु वाले हर उम्र के दर्जनों शिशु रोगियों का चिकित्सा परामर्श दिया गया, शिविर में ऑपरेशन के लिए जन्मजात कटे होंठ एवं तालु वाले 10 रोगियों का चयन किया गया।जिसमें से सभी चयन रोगियों का सफल निःशुल्क ऑपरेशन हेतू ऑपरेशन स्माइल के सहयोग से दिव्यांश जनसेवा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा आगामी 19 सितम्बर को वाहन से ऑपरेशन स्माइल अस्पताल दुर्गापुर ले जाया जाएगा।शिविर में आपरेशन स्माइल के राज्य समन्वयक शुभम मंडल एवं दिव्यांश जनसेवा ट्रस्ट गोमिया के संस्थापक मनोज वर्मा अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि कई बच्चों के होठ एवं तालू जन्मजात कटे होते है। बच्चों में आत्मविश्वास को वापस लाने में ऑपरेशन अस्माइल अस्पताल दुर्गापुर सार्थक भूमिका निभा रहे है। माता-पिता शुरूआती दौर में इस बीमारी को समझ नहीं पाते हैं।वक्त से उचित चिकित्सीय परामर्श न मिलने से इस बीमारी का इलाज मुश्किल हो जाता है. अगर जन्मजात कटे होठ,तालु वाला बच्चा का इलाज जन्म के कुछ माह बाद सही समय पर किया जाए तो, बच्चे के चेहरे पर जीवन भर मुस्कान रहती है.मौके पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया नजमा खातून, सहिया फरीदा खातून व सजदा ख़ातून, सेविका हुनाली देवी, अमिर हुसैन, बाल किशुन प्रसाद,सिकेेंद्र असारी, कार्तिक मलहार, सुमित कुमार कसेरा, राजकुमार यादव, सोनी देवी, भुनेश्वरी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।14sep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *