आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:सामाजिक संगठन पीस फॉर एवरी वन टुगेदर द्वारा वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे के अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया और केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया गया.बर्नपुर के रिवरसाइड स्थित एक गांव में संस्था के संचालक शुभम शर्मा सहित उनके संगठन के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसके तहत केक काटा गया और गांव के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे मीडिया पर्सनैलिटी एवं फिल्म एक्टर संजय सिन्हा.उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए.उनका निरादर कभी न करें.इस अवसर पर गांव के लोगों में मास्क भी बांटे गए.
