बाराबंकी,(कमाल अहमद खान):थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है दहेज की खातिर एक भोली भाली नव विवाहिता को ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाया मृतिका उषा देवी का विवाह 7 मई 2019 को संतोष प्रजापति पुत्र रामकुमार प्रजापति ग्राम अखाईपुर थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी के साथ पूरे विधि विधान से अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज के साथ हुआ विवाह के कुछ दिनों बाद पति सास ससुर नंद पुष्पी एलसीडी टीवी, फुल साइज का फ्रिज, व सोने की चेन की मांग करते थे मृतिका उषा देवी के घरवाले इन मांगों को पूरा न कर सके तो लड़की को रोज मारना पीटना और भूखा प्यासा रखना आए दिन की बात हो गई लड़की के मां-बाप ने कई बार इनको समझाया बुझाया इसके बावजूद भी ससुराल वाले लड़की को प्रताड़ित करते रहे इन लोगों के साथ गांव के प्रधान गया प्रसाद यादव से कहा गया तो वह भी लड़के वालों का ही पक्ष लेता रहा जब भी इस विषय में लड़की ने पुलिस का सहारा लेना चाहा तो प्रधान जी ने पुलिस को समझा-बुझाकर कुछ भी ना करने दिया प्रधान के कारण लड़की के ससुराल वालों का मन बढ़ता चला गया ससुराल के पड़ोस में रहने वाली ब्राह्मण जाति की सचिन की मां अक्सर लड़की की सास व ननद को बहू को मारने पीटने वह जला देने की राय दिया करती थी दिनांक 17 2 2023 को मृतिका उषा देवी की सास ननंद ससुर व उसके पति ने मार कर फांसी पर लटका दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई इस घटना की सूचना पुलिस ने लड़की के मायके वालों को दिया पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर लाश का पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
Related Articles
आसनसोल:दिनेश गोराई गोली कांड में जयदेव मंडल को सीआइडी ने किया गिरफ्तार
Spread the loveआसनसोल : दिनेश गोराई गोलीकांड में सीआईडी ने कोयला कारोबारी जयदेव मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सीआइडी ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। आसनसोल कोर्ट के जज ने गोलीकांड में पकड़े गये आरोपी जयदेव मंडल को चार दिन की सीआइडी हिरासत में देने का आदेश दिया।गौरतलब है कि […]
पुलिस हिरासत में युवक की मौत,बराकर फांडी के समक्ष प्रदर्शन,बेकाबू हुई भीड़,पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने के बाद लोग बेकाबू हो गए और बराकर फांडी के समक्ष प्रदर्शन शुरू कर दिया.बैंक चोरी मामले में बराकर पुलिस ने सोमवार को स्थानीय निवासी अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया था और आज अचानक हिरासत में उसकी मौत हो जाती है,लिहाजा […]
विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना, व हमला करने का आरोप, जिला कोर्ट से आरोपियों को मिली जमानत
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोलल के तालपोखरिया निवासी विवाहिता रेणु कुमारी प्रसाद ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, उसपर जानलेवा हमला करने आदि से संबंधित आरोप लगाते हुए बीते एक जून को आसनसोल महिला थाना में एक शिकायत दर्ज कराया थाा. हालांकि आसनसोल जिला कोर्ट के न्यायाधीश सृनमूल दत्ता ने सुनवाई के दौरान साक्ष्य […]